10 स्टेप्स कोरियन स्किनकेयर क्या है?


 हम सब ब्यूटी के दीवाने हैं और ऐसे में ब्यूटी से जुड़े हर ट्रेंड को हम सब एक बार ट्राय ज़रूर करना चाहते हैं। 10 स्टेप्स कोरियन स्किनकेयर भी एक ऐसा ट्रेंड है जिसे हर कोई ट्राय तो करना चाहता है लेकिन इसके कॉम्प्लिकेटेड 10 स्टेप्स की वजह से लोग इस स्किनकेयर को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं। 

यह स्किनकेयर एक लंबा प्रोसेस ज़रुर है लेकिन वाकई में इसे करने से आपको रेडिएंट, फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन मिलती है। 10 स्टेप्स स्किनकेयर को करने में शायद आपको आलस महसूस हो लेकिन जब आप इसके अच्छे परिणाम देखेंगे तो आपका सारा आलस अपने आप गायब हो जाएगा और आप इंतजार करेंगे कि कब आप फिर से अपना स्किनकेयर रूटीन करें। आइए जानते हैं कि कोरियन स्किनकेयर में कौन-कौन से स्टेप्स शामिल हैं-

1. क्लींजिंग ऑयल से चेहरा साफ करें

दिन भर बाहर रहने की वजह से स्किन पर गंदगी, सीबम और अशुद्धियों का जमना बेहद आम है इसीलिए कोरियन स्किनकेयर का पहला स्टेप है अपनी स्किन को क्लींजिंग ऑयल  की मदद से साफ करना। ऐसा करने से मेकअप भी आसानी से रिमूव हो जाता है और आपकी स्किन हेल्थी और ग्लोइंग नज़र आती है। क्लींजिंग ऑयल को अपने फेस और नेक पर लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद अपने फेस और नेक को कॉटन वाइप की मदद से साफ कर लें। आप नोटिस करेंगे कि ऐसा करने से आपके फेस और नेक की सारी गंदगी साफ हो गई है।

To Read this Complete Blog in Hindi, Please Click here

To Visit our Website, Please Click here

Comments