20 मार्च से शुरू है ताज महोत्सव

 

आगरा का मशहूर पर्यटन स्थल ताजमहल हमारे हिंदुस्तान की न सिर्फ प्राचीन इमामरत है बल्कि हमारी संस्कृति और इतिहास से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। भारतीयों को ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने वाला ये ताजमहल भारत की आन और शान है। ताजमहल की सुंदरता को और खूबसूरत बनाने के लिए भारतीय टुरिज्म ने ताज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुरू कर दिया। अब ये हर साल मनाये जाने वाला ताज महोत्सव आगरा का सबसे बड़ा वार्षिक महोत्सव में से एक बन गया है। आपको बता दें ताज फेस्टिवल  को हर साल फरवरी महीने में मनाया जाता है लेकिन इस चुनाव के कारण मार्च में मनाया जाएगा। इस फेस्टिवल को देखने के लिए बहुत भीड़ उमड़ती है। इसमें हिस्सा लेने के लिए सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर के पर्यटकों का मेला लगता है।

ताज फेस्टिवल कब से कब तक चलेगा?

अगर आप ताज महल की खूबसूरती को देखने का प्लान बना रहें है तो आप 20 मार्च से 29 मार्च तक कभी भी आकर ताज महल की सुंदरता के साथ-साथ ताज फेस्टिवल का भी आंनद उठा सकतें है। ये महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक चलता रहेगा इसलिए यदि आपका 2 या 3 तीन इस फेस्टिवल को देखने का विचार बनता है तो यहां रुकने के लिए भी बेस्ट है।

To Read this Complete Blog, Please Click Here

To Visit our Website, Please Click Here

To Read More Blogs on Sustainability in Hindi, Please Click Here

Comments