हेयर स्पा क्या है?


 हेयरफॉल, डैंड्रफ, ड्राई हेयर, ऑयली हेयर आदि चीज़ों से तो ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं और ऐसे में इन हेयर प्रॉब्लम्स को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका होता है-हेयर स्पा। अब हेयर स्पा hair spa का नाम सुनते ही आपको सैलून के वही महंगे बिल याद आ जाते हैं और आपका इतना बजट भी नहीं होता है कि आप इतने महंगे हेयर ट्रीटमेंट hair treatment करवा पाएं। 

पर शायद आप ये नहीं जानते हैं कि सैलून जैसा हेयर स्पा आप घर पर भी कर सकते हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से अगर कुछ समय आप अपने बालों के लिए निकालते हैं तो हेयर स्पा करके आप भी स्मूथ, सॉफ्ट और शाइनी बाल पा सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको हेयर स्पा के बारे में सब कुछ बताएंगे जैसी कि हेयर स्पा क्या है, इसे कैसे करना चाहिए, अपने हेयर टाइप के हिसाब से कौन सा हेयर स्पा करें, आदि। 

हेयर स्पा क्या है?

बालों से संबंधित लगभग सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए और उन्हें हेल्थी बनाने के लिए हेयर स्पा करवाना बेस्ट रहता है। इसमें कई स्टेप्स शामिल होते हैं जैसे बालों को मसाज देना, शैंपू करना, हेयर मास्क लगाना, उनकी कंडीशनिंग करना, उन्हें स्टीम देना आदि। इन सभी स्टेप्स में हेयर क्रीम और हेयर मास्क का चुनाव आपके हेयर टाइप के हिसाब से किया जाता है। 

आइए हेयर स्पा के सभी स्टेप्स के बारे में और अच्छे से जानते हैं-

  • सबसे पहले बालों को किसी अच्छे शैंपू की मदद से साफ किया जाता है।

  • शैंपू करने के बाद बालों के हल्का सूख जाने पर उनमें हेयर स्पा क्रीम लगाई जाती है।

  • क्रीम लगाने के बाद आपके बालों की रूट्स से टिप तक अच्छे से मसाज की जाती है।

  • स्कैल्प के पोर्स को खोलने के लिए अब बालों को स्टीम दी जाती है।

  • बालों को स्टीम देने के बाद उनमें अच्छी खासी मात्रा में लीव इन कंडीशनर लगाया जाता है और उसके बाद बालों में कंडीशनर लगाकर उसे ठंडे पानी से धुल दिया जाता है।

हेयर स्पा के फायदे

अगर आप सही तरीके से और सही चीज़ों का चयन करके हेयर स्पा करेंगे तो ये आपके बालों के लिए वरदान साबित होगा। आइए जानते हैं कि हेयर स्पा कराने के क्या-क्या फायदे होते हैं-

1. डैंड्रफ और डर्ट से छुटकारा

हेयर स्पा में आपके बालों को अच्छे से क्लीन किया जाता है और हेयर स्पा की मदद से आपके बालों और स्कैल्प को पूरी नरिशमेंट मिलती है इसीलिए डैंड्रफ और डर्ट से छुटकारा पाने के लिए हेयर स्पा कराना अच्छा माना जाता है।

2. डीप कंडीशनिंग

प्रदूषण और डर्ट की वजह से बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं और बहुत अनहेल्थी नज़र आते हैं। जब आप हेयर स्पा करते हैं तो आपके बालों की डीप कंडीशनिंग होती है और आपके बाल रिपेयर होते हैं। इसकी मदद से आपके बालों को नमी मिलती है और रूखे और बेजान बालों की समस्या भी दूर होती है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से बाल कम उलझते हैं और उनमें अच्छी शाइन भी आती है।

3. मेंटल स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है

हेयर स्पा के दौरान आपके बालों को मसाज दी जाती है और यही कारण है कि इसकी मदद से मेंटल स्ट्रेस कम होता है और आप रिलैक्स महसूस करते हैं।

To Visit Our Website, Please Click Here

To Read More Blogs on Synergy in Hindi, Please Click Here

Comments