बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली

 holi-marks-the-victory-of-good-over-evil

इस साल 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली का ये पावन पर्व पूरे देशभर में मनाया जाएगा। अलग-अलग रंगो की तरह यह त्योहार अपने साथ बहुत सारी रंग-बिरंगी खुशियां भी लेकर आता है। प्रेम और भाईचारे का एहसास दिलाते इस पर्व का इंतजार हर किसी को रहता है, फिर चाहे वो कोई बच्चा हो या बूढ़ा। हमें इस खूबसूरत त्यौहार में ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग करके इसे, इसके सच्चे स्वरुप में ही मनाना चाहिए ना कि रंगो के नाम पर कठोर रसायन का उपयोग करके।

To Read This Full Article Click Here

To Read Global Business News Click Here

Comments