क्या आपके साथ ऐसा होता है जब आप किसी मार्केट में घूम रहे होते हैं और आपकी कुछ दूरी पर सामान बेचने वाला व्यक्ति सेल-सेल बोल रहा होता है, तो आपके कदम ख़ुद व ख़ुद उस भीड़ कि तरफ जा पहुँचे हैं? इस सवाल का जवाब देने के लिए यदि सिर्फ महिलाओं से पूछा जाए तो हमें पता है लगभग सभी महिलाओं का जवाब हाँ ही होगा क्योंकि महिलाओं को शॉपिंग का ज़्यादा क्रेज होता है और यदि वो शोपिंग कम पैसों में ज़्यादा हो जाए तो उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। दिल्ली में ऐसे कुछ बाजार मौजूद है, जहाँ आपको औरतों कि भीड़ ज़्यादा दिखाई देगी।
इसलिए हम आज आपके लिए सस्ती शॉपिंग से जुड़ी दिल्ली शहर में स्थित
इन जगहों कि जानकारी लेकर आये हैं।
1.) सरोजिनी नगर
सरोजिनी नगर दिल्ली कि सबसे फेमस मार्केट हैं इस बात का जिक्र कहीं
न कहीं हमटी शर्मा की दुल्हनियां फ़िल्म के गाने में भी हुआ है जिसमें गाने के
बोल में फरमाया गया है "सरोजिनी के कपड़े पहन के जाती मैडम डिस्को" जिस
वजह से इसकी पॉपुलैरिटी दिल्ली के अलावा अन्य लोगों में भी हुई है। सरोजिनी नगर का
ये बाजार सबसे सस्ता माना जाता है यहाँ आप सभी चीजों को जैसे कि घर की साज़ सजावट
के सामान से लेकर, फैशनेबल
कपड़े, बैग, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बेल्ट, स्वेटर, जूते सभी
आइटम्स को किफ़ायती दामों में खरीद सकती है। कपड़ों की बात करें तो यहाँ से आप एक से
एक डिजाइनिंग पीस उठा सकती हैं। यहाँ बस आपको अपनी फैशन में पसंदीदा आइटम का नाम
लेने की देर है। इनके प्राइस कि बात करें तो लड़कियों के कैज़ुअल टॉप आराम से 100 - 500 रुपए तक मिल जाता है। प्रिन्टेड
पलाज़ोस, स्कर्ट और जीन्स भी लगभग 250 रुपए या उससे भी कम में खरीद सकती है।
यदि ये जानकारी पढ़ने के बाद आपका मन दिल्ली कि इस मार्केट का दौरा
करने का बन रहा है तो यहाँ जाने का सही समय 11 बजे से
है और आपको ये भी बताते चलें कि ये मार्किट सोमवार को बंद रहती है।
To Read
this Complete Blog in Hindi, Please Click here
To Visit
our Website, Please Click here
To Read
more Blogs on Synergy in Hindi, Please Click here
Comments
Post a Comment