एजुकेशन बिज़नेस आइडियाज


 दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ एजुकेशन से जुड़े बिज़नेस आइडियाज (education business ideas) लेकर आये हैं ये एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसमें आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी क्योंकि ये एक profitable business हैं। शिक्षा के स्तर कि बात करें तो आज इस क्षेत्र में इतना competition है कि हर माँ बाप चाहतें हैं कि उनका बच्चा हर विषय में टॉप करे या अच्छे रिजल्ट दे जिसके कारण वे अपने बच्चों को बेस्ट से बेस्ट एजुकेशन देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।  आज हम इस आर्टिकल में एजुकेशन से जुड़े उन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करगे जिन्हें आप low investment के साथ अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

एजुकेशन कि दुनिया बहुत बड़ी हैं जिसे आप किसी भी उम्र में पढ़ना-लिखना सीखना शुरू कर सकते हैं। तो आइये अब शुरू करते हैं-

1.) घर बैठे ट्यूशन पढ़ायें

दोस्तों अगर आपको पढ़ाई लिखाई कर अच्छा ज्ञान हैं और आपको लगता है कि आप दूसरों को भी वो ज्ञान बाँट सकते हैं इसके लिए आप बच्चों को घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह एक without investment business हैं। तो ये व्यवसाय आपके लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित होगा लेकिन ध्यान रखें आपको इसे अच्छा चलाने के लिए उन विषय में निपुण होना होगा और जितना हो सके उतना आसान तरीके से बच्चों को पढ़ाना होगा ताकि बच्चों को आपका पढ़ाया हुआ एकदम से समझ आ सके।

यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर व्यवसाय करते हैं तो आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा जिसके कारण आप घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा लेंगे।

2.) कोचिंग क्लास (coaching classes)

कोचिंग क्लास का व्यवसाय भी मुनाफे वाला है इसे शुरू करने कर सोच रहें हैं तो आपको शुरुआत में थोड़ी इन्वेस्टमेंट कि आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप अपने स्टूडेंटस के साइज को सुनिचित कर लें। यदि स्टूडेंट कम है तो आपको हॉल या क्लासरूम लेने कि आवश्यकता नहीं है। हाँ यदि आपको लगता हैं कि स्टूडेंट के लिए टेबल, वाइट बोर्ड आदि कि आवश्यकता है तो आप कुछ पैसे उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि इससे आप और अच्छे ढंग से पढ़ा सकते हैं और अपनी income को बढ़ा सकते हैं।

3.) प्ले स्कूल खोलें

प्ले स्कूल या किसी भी स्कूल को खोलने से पहले लाइसेंस कि आवश्यकता होती है यदि आपके पास लाइसेंस है तो आप एक सही लोकेशन पर प्ले स्कूल (play school) खोल सकते हैं। यदि आप प्ले स्कूल के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आपको बता दें कि ये छोटे बच्चों कर स्कूल होता है। जिसमें वे कई ऐसे खेल और खिलौनो से कुछ न कुछ पढ़ाई से संबंधित सीखते हैं। इस तरह बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप इसे आसानी से खोल सकते हैं या कोई फ्रेंचाइजी भी खरीद सकते सकते हैं।

To Read this Complete Blog in Hindi, Please Click Here

To Read More Blogs on Sustainability (In Hindi), Please Click Here

To Visit our Global Knowledge Sharing Platform (In English), Please Click here


Comments