अपनी हॉबी को अपना करियर career बनाना आज-कल काफी चलन में हैं क्योंकि ऐसा करने से आप काम करते वक्त खुश रहते हैं और हमेशा काम आपके इंट्रेस्ट interest का ही होता है। ब्यूटी इंडस्ट्री beauty industry में करियर बनाने के लिए आपको ब्यूटी और मेकअप beauty and makeup से जुड़ी अच्छी समझ होनी चाहिए। ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर के कई विकल्प हैं आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट makeup artist, हेयर स्टाइलिस्ट hair stylist, ब्यूटी ब्लॉगर beauty blogger, कॉस्मेटोलॉजिस्ट cosmetologist या इमेज कंसल्टेंट image consultant बन सकते हैं। वो अलग बात है कि जब भी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की बात आती है तो हमारे मन में अक्सर मेकअप आर्टिस्ट makeup artist और हेयर स्टाइलिस्ट hair stylist का ख्याल आता है लेकिन सच तो यह है कि ये एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है। ब्यूटी इंडस्ट्री में कई करियर ऑप्शन है और आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से इस इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं।
इस क्षेत्र में अगर आपकी रुचि है तो आप ब्यूटी इंडस्ट्री में प्रोफेशन बनाकर अपने करियर को एक अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं। आइए जानते हैं ब्यूटी इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन career options in beauty industry के बारे में-
1. ब्यूटी ब्लॉगर Beauty blogger
अगर आपको स्किन मेकअप और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते हैं। खुद का ब्लॉग या चैनल शुरू करके आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आज ऐसे कई ब्यूटी ब्लॉगर हैं जिन्होंने एक ब्लॉग लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वे लोग अपनी इस हॉबी से एक अच्छा करियर बना चुके हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि एक अच्छा ब्यूटी ब्लॉगर बनने के लिए आपको किसी विशेष डिग्री की ज़रूरत नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपके पास इस क्षेत्र से जुड़ी कोई डिग्री है तो भविष्य में आपको इससे काफी मदद मिलेगी। अगर आपको ब्यूटी से रिलेटेड विडियोज भी बनाना पसंद है तो यह आपके करियर में चार-चांद लगा देगा। प्रोडक्ट की सही जानकारी और अच्छी रिसर्च के दम पर आप एक सफल ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते हैं।
2. कॉस्मेटोलॉजिस्ट Cosmetologist
कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि लोग इसके लिए पढ़ाई करते हैं। इनका काम एक मेकअप आर्टिस्ट से कहीं अधिक होता है क्योंकि ये स्किन, हेयर और कंपलीट बॉडी ट्रीटमेंट देते हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट का मतलब एक ब्यूटी विशेषज्ञ beauty specialist होना है क्योंकि स्किन केयर ट्रीटमेंट, अलग-अलग मसाज थेरेपी, हेयर स्टाइलिंग एंड हेयर ट्रीटमेंट और मेकअप एप्लीकेशन जैसे काम इन्हें करने होते हैं। एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट को ब्यूटी ट्रीटमेंट और सर्विसेज का काफी अच्छा ज्ञान होता है इसीलिए बड़े-बड़े स्किन क्लीनिक skin clinic में या सैलून में ये विशेषज्ञ की तरह काम करते हैं। इतना ही नहीं कई ब्यूटी स्कूल beauty school और कॉलेज में ये पढ़ा भी सकते हैं।
To Read this Complete Blog in Hindi, Please Click Here
To Read More Blogs on Sustainability (In Hindi), Please Click Here
To Visit our Global Knowledge Sharing Platform (In English), Please Click here
Comments
Post a Comment