आइए जान लेतें हैं इसके विषय में । भारत क्या केवल एक राष्ट्र है? राष्ट्र नहीं तो फिर क्या है ये? एक सोच या हमारी पहचान, वास्तविकता यह है कि कोई भी राष्ट्र अपने नागरिकों से बनता है, शायद यही कारण है की भारत सरकार ने एक सराहनीय प्रयास किया है, जिसका नाम है- मानव संपदा e portal 2022. ह्यूमन रिसोरसेज़ से आपने अंदाज़ा लगाया होगा कि यह तो सिर्फ किसी गैर सरकारी विभाग का कार्य लगता है तो आपको बात दें कि यहाँ हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिये एक सरकारी पोर्टल का उद्घाटन किया गया है जिसकी आधिकारिक वेबसाईट है-उत्तरप्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल । आइए जान लेतें हैं इसके विषय में -
मानव सम्पदा पोर्टल एक प्रकार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों जैसे - निगरानी , योजनाओं , सरकारी भर्तियों , नियुक्ति , पदोन्नति , स्थानांतरण, सेवा इतिहास का रख रखाव आदि जैसे कार्यों के लिए एक प्लेटफार्म है। किसने सोचा था कि ऐसी भी किसी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इस पोर्टल का लाभ राज्य के 74 विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा है। मानव संपदा पोर्टल उत्तरप्रदेश के जरिये किसी भी रजिस्टर्ड विभाग का कर्मचारी घर बैठे ही नियुक्ति, अवकाश तथा ट्रांसफर आदि के लिये अपनी अर्जी दे सकता है। इस वेबसाइट का विकास और रख रखाव राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
To Read this Complete Blog, Please Click Here
To Visit our Website, Please Click Here
To Read More Blogs on Sustainability in Hindi, Please Click Here
Comments
Post a Comment