आजकल IPO एक बहुत ही चर्चित विषय है। हर कोई अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता है। और यही चाहता है कि पैसे कहीं इन्वेस्ट करके और भी ज्यादा पैसे कमाए जाये। आपने भी IPO और Stock के बारे में काफी सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि IPO क्या है, तो चलिए आज विस्तार से जानते हैं कि आइपीओ क्या है, इसको लाने के क्या कारण हैं, यह कैसे काम करता है और आइपीओ में कैसे इन्वेस्ट करे।
आईपीओ क्या है ?
आइपीओ मतलब इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग। जब एक कंपनी अपने सामान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे आईपीओ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (सार्वजनिक प्रस्ताव) कहते हैं। लिमिटेड कंपनियों द्वारा आईपीओ इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सके और फिर कंपनी का लाभ हानि शेयर मार्किट के उतार चढ़ाव पर निर्भर हो जाता है। कोई भी कंपनी पहली बार अपने शेयर को जनता के सामने लाती है और जनता को अपने शेयर पर निवेश करने के लिए ऑफर करती है। ऐसा करने से निवेशकों को शेयर की हिस्सेदारी मिल जाती है और इसके साथ ही कंपनियों को अपने बिज़नेस को करने के लिए अच्छी पूंजी भी मिल जाती है। मतलब कोई भी कंपनी पूंजी को इकट्ठा करने के लिए अपने शेयर को पब्लिक के सामने लाती है। कंपनी अपना विस्तार करने के लिए और फंडिंग इकट्ठा करने के लिए आईपीओ जारी करती है। इससे कंपनी को अपने बिज़नेस का विस्तार करने या बढ़ाने के लिए जरुरी खर्चों के लिए पूंजी मिल जाती है। अधिकतर उन छोटी और नई कंपनियों द्बारा IPO जारी किए जाते हैं जो अपने व्यापार को बढाने के लिए, विस्तार करने के लिए एवं आवश्यक खर्चों के लिए पूँजी चाहते हैं। इसके अलावा यह बड़ी निजी-स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा भी जारी किए जा सकते हैं जो भी कंपनियां सार्वजनिक बाज़ार में अपना बिज़नेस करना चाहती हैं।
To Read this Complete Blog, Please Click Here
To Visit our Website, Please Click Here
To Read Blogs on Synergy in Hindi, Please Click Here
Comments
Post a Comment