साज-सज्जा में शामिल करें-Metal Wall Art


 जिस प्रकार से फिल्मों और टेलीविजन की रूपरेखा में साज सज्जा ने विस्तृत स्थान लिया है, उसी प्रकार से यह आम लोगों के जीवन में स्सम्मिलित होता जा रहा है। अब बात करते हैं की मेटल वाल आर्ट क्या है ? 

आपने ताम्र या कांस्य की सुंदर आकृतियों की वस्तुओं जैसे दीवारों पर सजी हुई रंग बिरंगी मेटल की प्लेटें, तबले पर रखी हुई कोई सुंदर सी सुराही, या सजावटी बक्सा, यह सभी कुछ आजकल बहुत ही अधिक चलन में है। यह समझ लीजिये कि हर बार कुछ वर्षों से पुराने चलन की वस्तुएं फिर से, चलन में आ ही जाती है। यही सारी मेटल की सजावटी वस्तुएं पहले से ही पुराने घरों में मिलती थी, उनके रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा होती थीं और आज देखिये कभी  महंगे तो कभी ठीक-ठाक मूल्यों पर मिलती हैं। 

ऑनलाइन बाज़ार  ने  बनाया विस्तृत -

मेटल वॉल आर्ट को वापस ट्रेंड में लाने का बहुत बड़ा श्रेय ऐमज़ान के ऑनलाइन बाज़ार को जाता है। जब से ऐमज़ान भारतीय बाज़ार में आया है, इसने हस्तकला उद्योग और हर तरह के आर्ट से जुड़कर इन्हे इतना अधिक बढ़ावा दिया है कि अब हर घर में सजावट के सामान विशेषकर मेटल आर्ट को जगह मिली है। इसके अलावा Flipkart, Meesho, Pepperfry  आदि ने और कम मूल्यों में यह उपलब्ध कराया है। 

हर शहर के स्थानीय छोटे बाजारों में बेहद सस्ते मूल्यों में सजतें  है ये-

दिल्ली का बंजारा मार्केट इसका बहुत बड़ा उदाहरण है, जहाँ यह सारी कमाल की कारीगरी आपको इतने सस्ते मूल्यों में मिलती है कि आपको विश्वास ही नहीं होगा कि आप यह सारी सजावटी वस्तुएं अपने घरों में, कार्यस्थल पर या अपनी पसंद की किसी भी जगह पर सजा सकतें हैं। यह स्मरण रखिए कि हर सुंदर सजावटी वस्तुएं, किसी भी शहर के छोटे और स्थानीय इलाकों में बहुत वरीयता के साथ मिलतें है, जैसे- पहाड़ी इलाकों के मॉलरोड, वाराणसी की दालमंडी, गोदौलिया, लखनऊ के स्थानीय बाज़ार। 

To Read this Complete Blog, Please Click Here

To Visit our Website, Please Click Here

To Read More Blogs on Fun in Hindi, Please Click Here

Comments