भारत में सर्वश्रेष्ठ शूज ब्रांड्स

 top-shoes-brands

Post Highlights

अपनी जरूरतों के हिसाब से स्पोर्ट्स, फॉर्मल, कैजुअल वियर और ट्रेंडी आदि शूज आपके पास होने चाहिए। शूज खरीदने से पहले उनका डिजाइन, ब्रांड, स्टाइल, क्वालिटी और प्राइस का देखना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शूज ब्रांड्स के बारे में।

दुनिया भर में फुटवियर Footwear का उद्योग बहुत तरक्की कर रहा है। लोगों का दिन- प्रतिदिन फैशन fashion के प्रति जागरूक होना और अपने स्टाइल स्टेटस को बनाने के लिए अपने पहनावे से मेल खाते फुटवियर का चुनाव करना भी इस उद्योग की तरक्की का एक कारण है। 

दरअसल, लोग आपके पहनावे को सबसे पहले नोटिस करते हैं इसीलिए सही पहनावा चुनकर आप अपने व्यक्तित्व को आसानी से परिभाषित कर सकते हैं क्योंकि सामने वाले को आपकी फैशन के प्रति समझ और जागरूकता पता लग जाएगी। अपनी जरूरतों के हिसाब से स्पोर्ट्स, फॉर्मल, कैजुअल वियर और ट्रेंडी आदि शूज आपके पास होने चाहिए। शूज खरीदने से पहले उसकी डिजाइन, ब्रांड, स्टाइल, मैटेरियल और प्राइस का देखना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शूज ब्रांड्स के बारे में-

1. नाइकी Nike

फाउंडेड- 25 जनवरी, 1964

हेडक्वार्टर- संयुक्त राज्य अमेरिका (यूनाइटेड स्टेट्स) United States

सीईओ- जॉन डोनाहो

संस्थापक- फिल नाइट Phil Knight, बिल बोमरन Bill Bowerman

फिल नाइट Phil Knight की कंपनी को आज पूरी दुनिया नाइके के नाम से जानती है, आपको बता दें कि इसका नाम पहले द ब्लू रिबन कंपनी The Blue Ribbon Company था। यह कम्पनी जापान से शूज इंपोर्ट करके अमेरिका में बेचा करती थी। फिल नाइट को काफी मुश्किलों और बड़े-बड़े बिज़नेस लॉसेज का सामना करना पड़ा। उनके सामने कई समस्याएं आती रहीं लेकिन उन्होंने आगे बढ़ना नहीं छोड़ा। वह एक प्रॉब्लम सॉल्व करते तो कोई दूसरी बड़ी प्रॉब्लम आ जाती। धीरे-धीरे वह अपनी कंपनी में ऐसे लोगों को हायर करने लगे जिनकी सोच उनसे मिलती थी। उन्होंने सेम पैशन वाले लोगों को काम पर रखा। आप नाइकी की पूरी कहानी जानने के लिए शू डॉग Shoe dog पढ़ सकते हैं क्योंकि इस किताब में एक मल्टी बिलियन डॉलर कंपनी (nike) को बनाने की कहानी बताई गई है।

नाइके दुनिया भर में अपने अच्छे क्वालिटी के शूज, कपड़े, इक्विपमेंट और एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है। 2020 में नाइके ब्रांड की कीमत 29.6 बिलियन डॉलर आंकी गई थी, यह भारत का सबसे अच्छा स्पोर्ट्स शू ब्रांड है। कैजुअल वियर के लिए इसकी काफी मांग है। कई टॉप एथलीट नाइकी के शूज, कपड़े और इक्विपमेंट का खुद इस्तेमाल करते हैं और इसे प्रमोट करते हैं। 

2. बाटा Bata

फाउंडेड- 24 अगस्त, 1984

हेडक्वार्टर- स्विट्ज़रलैंड Switzerland

सीईओ- संदीप कटारिया Sandeep Kataria

संस्थापक- थॉमस बाटा Tomáš Baťa

हर भारतीय ने इस शू ब्रांड का नाम तो ज़रूर सुना होगा। दरअसल, भारत में यह ब्रांड इतना लोकप्रिय इसीलिए है क्योंकि इनके जूते चप्पलों की कीमत कम होती है और क्वालिटी बेहद अच्छी होती है। कई लोग तो बाटा को स्वदेशी कंपनी समझते हैं लेकिन वास्तव में यह चेकोस्लोवाकिया की कंपनी है। इसकी शुरआत थॉमस बाटा ने 1894 में चेकोस्लोवाकिया के एक छोटे से कस्बे में की थी। शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और एक समय ऐसा भी आया जब कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया लेकिन फिर भी थॉमस ने हार नहीं मानी और उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए और आज उसका नतीज़ा हम सबके सामने है। इस कंपनी के बारे में यह भी कहा जाता है कि भारत आकर इसकी किस्मत ही पलट गई। भारत में आज बाटा के 1375 से भी अधिक रिटेल स्टोर हैं। थॉमस बाटा रातों-रात शू किंग shoe king नहीं बनें लेकिन उनकी कहानी आज भी लोगों को सीख देती है कि बुरे समय में धैर्य ना खोते हुए हमें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। बुरे वक्त में भी अपने अच्छे समय के बारे में सोचकर काम करते रहें क्योंकि समय कभी भी बदल सकता है।

Tags: 

 
Top Shoes Brands, Mens Shoes Brands,
Formal Shoes Brands

 
Read This Full ARTICLE, Click Here

Explore Global Business News, Click Here

Comments