हर उद्यमी को सचिन तेंदुलकर से क्या सीख लेनी चाहिए?

 lessons-every-entrepreneur-should-learn-from-sachin-tendulkar

Post Highlights

सचिन तेंदुलकर (गॉड ऑफ क्रिकेट) का क्रिकेट करियर cricket career कई लोगों को प्रेरित करता है। भले ही उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली हो लेकिन शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट फैन होगा जो उन्हें भूल पाए। लोग उनके क्रिकेट खेलने के तरीके से ज्यादा उनके व्यक्तित्व के फैन हैं।लक्ष्य को पाने के लिए जुनून का होना ज़रूरी है और सचिन तेंदुलकर की लाइफ से हर कोई यह सीख सकता है। आइए जानते हैं कि हर उद्यमी को सचिन तेंदुलकर से क्या सीख लेनी चाहिए।

सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar, इस नाम को हर कोई जानता है। सचिन तेंदुलकर कई लोगों की इंस्पिरेशन inspiration हैं। भारत एक ऐसा देश हैं जहां क्रिकेट को आप खेल से ज्यादा एक धर्म कह सकते हैं और सचिन को गॉड ऑफ क्रिकेट God of cricket कहा जाता है। उनका क्रिकेट करियर cricket career कई लोगों को प्रेरित करता है। भले ही उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली हो लेकिन शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट फैन होगा जो उन्हें भूल पाए। 

लोग उनके क्रिकेट खेलने के तरीके से ज्यादा उनके व्यक्तित्व के फैन हैं। आप उनके क्रिकेट करियर और व्यक्तित्व से सीख सकते हैं कि ज़िंदगी में सफल कैसे बनें। आइए जानते हैं कि हर उद्यमी को सचिन तेंदुलकर से क्या सीख लेनी चाहिए-

1. अपने लक्ष्य पर अडिग रहना Stick to your goals

एक क्रिकेटर बनना उनके बचपन का सपना था और वह अपने लक्ष्य पर अडिग रहे। उनके पिता को भी उन पर पूरा भरोसा था कि एक दिन सचिन एक अच्छे क्रिकेटर बनेंगे। उन्होंने अपने पिता के इस विश्वास को कभी ठेस नहीं पहुंचाई और अपने पिता की उम्मीद से भी कहीं ज्यादा हासिल किया। इसके अलावा उन्हें हमेशा से देश के लिए वर्ल्ड कप लाना था और 2007 में जब उनका यह सपना नहीं पूरा हो पाया तो वह बहुत निराश हो गए लेकिन ठीक 4 साल 2011 में भारत ने क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया। एक उद्यमी entrepreneur को भी ठीक इसी तरह अपने लक्ष्य पर अडिग रहना चाहिए क्योंकि अगर आप मेहनत कर रहे हैं तो चमत्कार भी होंगे। 

2. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें Move out of the Comfort Zone

ऐसा कहा जाता है कि वह बॉलर से ज्यादा खुद को अलग-अलग परिस्थितियों के लिए तैयार किया करते थे ताकि मैच के वक्त वह अपना 100 प्रतिशत दे पाएं। एक उद्यमी को ठीक इसी तरह अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहिए और रिस्क लेना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि आप शुरुआत के कुछ दिनों में असहज और अजीब महसूस करें लेकिन ऐसा होने पर आप अपनी खामियों को पहचान पाएंगे। 

3. कभी हार मत मानो और कड़ा परिश्रम करो Never give up and work hard

परिश्रम के बिना आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सचिन ने भी बहुत मेहनत की। कई बड़े-बड़े मुकाम हासिल करने के बावजूद भी वह हर मैच को उतनी की गंभीरता से लेते थे जितनी गंभीरता से उन्होंने अपने करियर के पहले मैच को लिया था। 

एक बार ऐसा भी हुआ था जब बाउंसर बाल की वजह से उनकी नाक पर गंभीर चोट लग गई थी और खून भी बहने लगा था। सचिन चाहते तो उसी वक्त क्विट कर सकते थे लेकिन उस वक्त उन्होंने कहा था 'मैं खेलेगा' और अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया था। 

Tags: 

 
God of cricket, Sachin Tendulkar Success, Sachin A Billion Dreams
 

Read This Full ARTICLE, Click Here

Explore Global Business News, Click Here

 

Comments